Posts

Showing posts from August, 2021

रात को पेड़ के नीचे क्यों नही सोना चाहिए

हमारे जीवन में पीपल जैसे पेड़ पौधों का काफी महत्व है. इनके बिना पृथ्वी में जीवन की कल्पना करना बेमानी होगा. हम सभी जानते है कि पेड़ हमारी कई जरूरतों को पूरा करते है जिनमें सबसे महत्वपूर्ण चीज ऑक्सीजन है. इतना ही नहीं पेड़ प्रदूषित हो रहे वातावरण को रहने लायक बनाते हैं. यही वजह है कि आधुनिक से आधुनिक सिटी में भी सड़क के किनारे पेड़ लगाये जाते है ताकि ये वातावरण को प्रदूषण से बचा सके और हमें ताजी ऑक्सीजन मिल सके. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि रात को पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए ? आपने इस बारे में कई बार सुना होगा खासकर घर के बड़े लोगो से जो कहते है कि रात में पेड़ के नीचे सोना खतरे की निशानी होता है. यह जान भी ले सकता है. अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपको भी पेड़ पौधे पसंद होंगे. जिनके नीचे आप भी सोते होंगे या सोने की इक्छा करती होगी. अगर आप किसी शहर में रहते है तो पार्क ही ऐसी जगह होती है जहां कई सारे पेड़ होते है. दिन के समय पार्क में आप पेड़ के नीचे सोने का अनुभव ले सकते हैं. बात करे गांव की यहां ज्यादातर लोग दिन में पेड़ के नीचे सोना पसंद करते हैं क्योंकि दिन के समय पेड़ के नीचे ठंडी

जानिये क्यों रात को पेड के नीचे नही सोना चाहिए.....

सूर्य के छिप जाने के कारण पौधों में भोजन बनाने की प्रक्रिया बन्द हो जाती है।ऐसे में ऑक्सीजन का निर्माण  नहीं होता है. श्वसन क्रिया के लगातार चलते रहने से  रात  में ऑक्सीजन खत्म हो जाती है और  पेड़  कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन करने लगते हैं. यहीं वजह है कि  रात  को  पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए . दिन में जहां  पेड़ों  से ऑक्सीजन मिलती है वहीं  रात  के समय  पेड़ों  से कार्बन डाई ऑक्साइड मिलती है।